शिमला। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर प्रेस क्लब शिमला ने गहरा शोक जताया है। वीरभद्र सिंह का गुरूवार तड़के आईजीएमसी में निधन हुआ। प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल हैडली, महासचिव देवेंद्र वर्मा और कोषाध्यक्ष उज्जवल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने एक बयान में कहा कि वीरभद्र सिंह महान राजनेता थे तथा उनका निधन हिमाचल के लिए बड़ी क्षति है।
प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।