राज्यपाल ने सराहा आईजीएसमी के एमएस डॉ जनक राज का काम

Share

\"\"

शिमला। कोरोना काल में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की धर्मपत्नी की बेहतर सेवा के लिए आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जनक राज को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र व शुभकामनाएं दी है। बंडारू दत्तात्रेय ने एमएस जिस तरह की आईजीएमसी में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वहां एमएस को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।

गौरतलब है की राज्यपाल ने काेराेना काल में उत्कृष्ठ सेवाओ और लेडी गर्वनर की आईजीएमसी में बेहतर देखभाल के लिए राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी और स्टाेचर इंचार्ज डाॅ. राहुल गुप्ता काे भी प्रशंसा और बधाई पत्र दिया है। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि उन्हाेंने आईजीएमसी में लेडी गर्वनर की देखभाल जिस तरह से की उससे गर्वनर काफी प्रभावित हुए। उन्हाेंने कहा कि इस तरह की कर्तव्यनिष्ठा रखने वाले कुशल चिकित्सक प्रेरणादायक है। उन्हाेंने भविष्य के लिए आशा जताई कि वह इसी तरह बेहतर कार्य करते रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *