करसोग में 100 करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री, लोगों में और भी सौगातें मिलने की उम्मीद

Share

\"\"

करसोग। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अगले सप्ताह तक करसोग आने का कार्यक्रम फाइनल हो सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियां पूरी करने में जुट गया है।

मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले लोक सभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री उपमंडल में 100 करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब दो साल बाद करसोग आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को और भी सौगातें मिलने की उम्मीद है। स्थानीय विधायक हीरालाल खुद विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। करसोग में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चारों जिला परिषद वार्डों में रखा गया है। इन सभी वार्डों में मुख्यमंत्री पेयजल योजनाओं सहित सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त कई जगहों पर तैयार हो चुके सरकारी भवनों का उद्घाटन का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिन पेयजल योजनाओं और सड़कों का शिलान्यास होना है। इसके लिए जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी की तैयारियां अंतिम चरणों में है। आने वाले समय में कभी भी मंडी लोक सभा उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंडी गृह जिला है। ऐसे में मुख्यमंत्री का करसोग दौरा खास रहने वाला है। जनता को जयराम ठाकुर के इस दौरे से काफी उम्मीदें है। इससे पहले सरकार में सबसे प्रभावशाली मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी करसोग का दो बार दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के करसोग आने के कार्यक्रमों को लेकर पहले ही दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री का करसोग प्रयास काफी सफल रहने वाला है।

विधायक हीरालाल का कहना है कि मुख्यमंत्री पेयजल योजनाओं सहित सड़कों और अन्य योजनाओं के 100 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री करसोग को और भी सौगातें देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि करसोग की जो मांगे है, उनको भी मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जनता को खुश करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *