प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 2000 रुपए की 9वीं किस्त सोमवार को जमा हो गई। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.75 करोड़ किसानों खातों में 19,500 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए।
इस मौके पर पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित भी किया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की योजना है। इसकी राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। किसान अपना स्टेटस पीएम किसान ऑनलाइन पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर या मोबाइल एप के जरिए चेक कर सकते हैं।