करसोग में 36 वर्षीय सैनिक की करंट लगने से मौत

Share

\"\"

करसोग। करसोग में बिजली का करंट लगने से एक सैनिक के मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे बरल में टेलीफोन ऐक्सजेंज के समीप भारतीय सेना में तैनात 36 वर्षीय सैनिक की मौत हो गई। जब वह घर के पास ही निजी पार्किंग में था उस वक्त अचानक करंट लग गया। जिस वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सैनिक ख़ूबराम पुत्र भदरू करसोग में स्थित अपने घर में परिवार साथ छुट्टियां बताने आया था। बताया जा रहा है कि ख़ूबराम गांव माटन डाकघर कटवाची उपतहसील पांगणा का स्थायी निवासी था। वह अपने माता पिता को किसी कार्य से लेकर करसोग आए थे। इस बीच अचानक जब वह करसोग स्थित अपने घर से तहसील की तरफ अपने पिता के पास जाने के लिए निकले तो थोड़ी ही दूरी पर पार्किंग में करंट लगने से ख़ूबराम पूरी तरह से झुलस गया। जिस पर ग्रामीणों की मदद से सैनिक को उपचार के लिए नागरिक चकित्सालय करसोग ले जाया गया। जहां चकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सैनिक की एक दिन बाद मंगलवार को छुट्टियां खत्म हो रही थी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था । सैनिक अपने पीछे एक लड़का व एक लड़की छोड़ गए है । इस हादसे से परिवार को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है। तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि खूब राम पार्किंग में करंट लगने से मौत हो गई है। जो सेना में कार्यरत था। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 15 हजार की राहत राशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *