शिमला। हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद कम ही नज़र आ रही है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुकेश अग्निहोत्री, राम लाल ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुख्खू व जगत नेगी द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल पर सरकार ने सदन में जो जबाब दिया उसमे साफ लिखा कि सूचना एकत्रित की जा रही है। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि आर्थिक तंगी से गुजर रही सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करने को लेकर स्पष्ट जबाब नही देना चाहती। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की गैरमौजूदगी में महेंद्र सिंह ठाकुर ने जबाब दिया। जिससे असंतुष्ट राम लाल ठाकुर ने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए।