करसोग। ग्राम पंचायत बलिन्डी के तहत महिला मंडल अल्याड़ की महिलाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। महिला मंडल अल्याड़ की प्रधान शांति देवी की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छ्ता अभियान के तहत महिलाओं ने जहां गांव में साफ-सफाई की तो वहीं ऊतक से अल्याड़ गांव तक रास्तों से झाड़ियां भी हटाई ।
महिला मंडल अल्याड़ की प्रधान शांति देवी ने बताया कि महिला मंडल अल्याड़ ने पहले भी अनेकों बार सफाई अभियान चलाया । उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में घास एवं झाड़ियों के कारण रास्ते खराब हो जाते है ऐसे में उन्होंने रास्तों की सफाई करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि महिला मंडल द्वारा गांव की साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, ताकि गांव में स्वच्छता बनी रहे और कोई भी बीमारी न फैल सके। इसलिए समय-समय पर गांव में साफ-सफाई की जाती है। महिला मंडल अल्याड़ समाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में भी अपना योगदान देता रहता है।
इस मौके पर किरण लता, सुभद्रा देवी,बिनती देवी, दासी देवी,प्रेमी देवी सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।