अलसिंडी स्कूल में सर्वसम्मति से हुआ स्कूल प्रबंधन समिति का गठन,,ममता कंवर को चुना गया अध्यक्ष

Share

\"\"

करसोग। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलसिंडी में स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा का आयोजन किया गया।
इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गुलेरिया द्वारा की गई। इस बैठक में पुरानी स्कूल प्रबन्धन समिति को निरस्त किया गया और सर्वसम्मति से नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें ममता कंवर को सर्वसम्मति से तीन वर्षों के लिए स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा चुना गया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और स्कूल हित में कार्य करने के लिए आश्वासन दिया।

स्कूल के प्रवक्ता घनश्याम वर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति के गठन के लिए बच्चों के अभिवावकों के साथ एक बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलसिंडी में किया गया। इस बैठक में आगामी तीन वर्षों के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया गया। उन्होंने सभी अभिभावकों का स्कूल प्रबन्धन समिति का सर्वसम्मति से गठन करने पर धन्यवाद किया।
इस बैठक में ग्राम पंचायत बलिण्डी के उप-प्रधान महेश ठाकुर अभिभावक छविंद्र कुमार, दिनेश कुमार, आशा, जय सिंह , रमेश कुमार, निशा देवी, बालक राम,सपना,कुमार सिंह,मिथनी देवी,गीता देवी,धनेश,शांता, मोहन लाल तथा प्रभा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *