करसोग में अवैध खनन करते समय दरक गया रेत का पहाड़, एक की मौत, एक गंभीर रूप से हुआ घायल

Share

\"\"

करसोग। उपमण्डल करसोग के रामपुर सड़क मार्ग के किनारे फिरनु में वीरवार देर रात रेत की पहाड़ी दरकने से 2 व्यक्ति मलबे में दब गए।  जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि के अन्य गम्भीर रूप से घायल है । जिसे उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी भेजा गया है। जहां पर घायल व्यक्ति उपचाराधीन है  । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये हादसा फिरनु में अवैध खनन के वक्त हुआ। यहां देर रात जब पहाड़ी से रेत निकालीजा रही थी,उसी समय अचानक रेत की पहाड़ी दरक गयी। जिसकी चपेट में अवैध खनन कर रहे दो व्यक्ति आ गए। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई व एक व्यक्ति इस हादसे में गम्भीर रूप से घयल हो गया। जिसके बाद आनन फानन में दोनों व्यक्तियों को जेसीबी की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल कुमारसैन ले जाया गया जहां चकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया । मृतक की पहचान नन्द लाल पुत्र हिमानंद उम्र 57 वर्ष निवासी फिरनु के रूप में हुई है, वहीं घायल व्यक्ति की पहचान रामकृष्ण पुत्र मंगत राम निवासी तेबन के रूप में हुई है जो  की आईजीएमसी में उपचाराधीन है। वहीं पुलिस भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि देर रात फिरनु के पास पहाड़ी दरकने से एक हादसा पेश आया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक घायल का उवचार आईजीएमसी में चल रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *