जिला में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिये  बढाई गयी साइटें,रोज हजारों लोग हो रहे लाभान्वित

Share

\"\"

शिमला। जिला शिमला में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेज किया जा रहा है। इसके लिए शिमला शहर के अधिक आबादी वाले गली-मुहल्लों में एक साथ लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इससे एकसाथ अधिक लोग वैक्सीनेट हो सकेंगे। वहीं अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहे मजदूरों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।मजदूरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वे इससे वंचित न रह सकें। मजदूरों को उनकी सहूलियत के हिसाब से वैक्सीन लगवाई जा रही है ताकि उनका कामकाज प्रभावित न हो सके। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील कि है की वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। पहली डोज लगवाने के बाद निर्धारित समय अवधि पूरी हो जाए तो दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें। जिलेभर में वैक्सीनेशन अभियान का काम जोरों पर है। स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा अब अधिक आबादी वाली बस्तियों व गली-मुहल्लों में वैक्सीन लगवाने का काम शुरू किया है। इसमें खासकर मजदूर वर्ग को शामिल किया जा रहा है जोकि रोजी-रोटी कमाने के लिए रोज काम करने पर मजबूर हैं।

सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि
वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के लिए विभाग ने साइट्स बढ़ा दी हैं। साइट्स पर स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। जिले में जहां रोजाना 30 से 40 साइट्स पर वैक्सीन लगती थी वहीं अब 70 से 80 साइट्स पर हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मौजूदा समय तक जिले में करीब सात लाख 65हजार सात सौ छ लोग वेक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं विभाग ने सितम्बर तक यह अभियान पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *