मीडिया समन्वयक का कुल्लू मीडिया से संवाद कहा, खबर की खूबसूरती है अच्छा कन्टेंट

Share
\"\"

पुरूषोत्तम शर्मा ने कहा कि बदलते परिपेक्ष्य में मीडिया के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं और केवल वही पत्रकार अथवा रिपोर्टर अपने को स्थापित कर पाएगा जो अच्छा कन्टेंट प्रस्तुत करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि अच्छा कन्टेंट खबर की भी खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि लोग इन्सटेंट खबर की अपेक्षा रखते हैं और यह सब कुछ सोशल मीडिया से संभव भी हो पा रहा है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया के माध्यम खबर को त्वरित क्लिक करने से गल्त सूचना परोसने का हमेशा अंदेशा बना रहता है और कभी-कभार ऐसी खबरें सरकार, संस्थान अथवा व्यक्ति विशेष की छवि को नुकसान भी पहुंचाती हैं। इसलिये खबर की अच्छे से पुष्टि करने के उपरांत ही इसे संचारित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी पत्रकारिता वहीं है जो विवाद रहित हो, तथ्यों पर आधारित हो और दोनों पक्षों को एक साथ दर्शाती हो।
मीडिया समन्वयक ने कहा कि प्रदेश सरकार चतुर्थ स्तम्भ का सम्मान करती है और कोशिश रहती है कि पत्रकारों को देय सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि हर साल एक करोड़ से अधिक की धनराशि प्रेस भवनों के निर्माण पर खर्च की जा रही है। कुल्लू जिला की यदि बात करें तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो वर्ष पहले दशहरा उत्सव के मौके पर 26 लाख की लागत से निर्मित जिला प्रेस क्लब भवन का कुल्लू में लोकार्पण किया। उद्टघाटन के अवसर पर उन्होंने 10 लाख रुपये की घोषणा प्रेस क्लब के लिए सुविधाओं का सृजन करने तथा अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए की और आज यह सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आनी प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की है। इसी प्रकार, भुंतर तथा बंजार प्रेस क्लब भवनों के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए राजस्व विभाग को आदेश दिए हैं।
पुरूषोत्तम शर्मा ने इस अवसर पर मीडिया के सदस्यों से अनेक अन्य मुद्दों पर भी विस्तारपूर्वक बातचीत की।
इससे पूर्व, मीडिया की ओर से ‘द ट्रिब्यून’ के संवाददाता अभिनव वशिष्ट ने स्वागत किया और मीडिया समन्वयक को सम्मानित किया।
कुल्लू स्थित प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *