नाकाबंदी के दौरान कुल्लू पुलिस की कार्रवाई,,,एक व्‍यक्ति से बरामद की साढ़े सात किलोग्राम चरस

Share

\"\"

कुल्लू। कुल्लू पुलिस की विशेष शाखा ने नशा तस्करों पर करी बड़ी कार्रवाई । पुलिस ने औचक निरीक्षण के दौरान तस्करसे करीब साढ़े सात किलो चरस बरामद की है। दरअसल पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग-अलग जगह छापामारी कर नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात विशेष अन्वेषण शाखा ने बंजार के डिब्बा चेहडी में एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका।

इसके बाद व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उशके बैग से सात किलो 447 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान जिला मंडी के चच्योट के रहने वाले नारायण सिंह की रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *