सतलुज में गिरी कार,,नदी में डूबे पति-पत्नी

Share

\"\"

भावानगर। जिला किन्नौर के भावानगर में एक दुर्घटना में कार सवार पति-पत्नी सतलुज में डूब गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक मारूति कार नंबर-एचपीयू 26के5000 भावानगर के पास अचानक सतुलज में गिर गई। दुर्घटना के वक्त कार में दो लोग मौजूद थे।
तहसीलदार निचार के अनुसार कार सतलुज में गिरते ही कार में सवार लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास शुरू किए लेकिन तेज रफ्तार सतलुज में फिलहाल पति-पत्नी को कोई सुराग नही लग सका है। मौके पर बचाव कार्य जारी है। कार का भी अभी तक कोई पता नही चल पाया है सीआईएसएफ सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पति-पत्नी और कार को ढूंढने के प्रयास जारी है।
कार में सवार लोगों की पहचान पदम सिंह पुत्र कालीचरण और उनकी पत्नी योगिता देवी के रूप में हुई है। ये किन्नौर के सुंगरा गांव के रहने वाले हैं। इन दोनों को ढूंढने के लिए पुलिस बल व स्थानीय लोग सतलुज में लगातार तलाश कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *