भगवान दास को बनाया गया उपाध्यक्ष, सरकार से रेगुलर पे स्केल देने की रखी मांग
करसोग। खंड स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की हेल्थ सोसायटी की बैठक शुक्रवार को खंड चिकित्सालय करसोग में आयोजित की गई। इस दौरान खंड स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष डॉक्टर विमल पंकज कटोच, उपाध्यक्ष भगवान दास , सचिव विपिन कुमार , कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, मुख्य सलाहकार उज्वला को बनाया गया। इसके अतिरिक्त सुनीता देवी व धर्म सिंह को कार्यकारिणी में सदस्य चुना गया है। इस दौरान नव गठित कार्यकारिणी ने सरकार की तरफ से निरंतर की जा रही उपेक्षा पर रोष प्रकट किया। नव गठित कार्यकारिणी का कहना है कि पिछले कई सालों से निष्ठा पूर्वक कार्य करने के बाद भी सरकार हेल्थ सोसाइटी के अनुबंध कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। अभी तक कोई ठोस नीति तक नहीं बनाई गई है, जबकि हेल्थ सोसाइटी के तहत डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ ने दिन रात जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दी हैं। सभी पदाधिकारियों ने जयराम सरकार से सभी ठोस नीति बनाने सहित रेगुलर पे स्केल देने की मांग की है। नव नियुक्त प्रधान डॉ विमल कटोच ने कहा कि सरकार एनएचएम में स्वास्थ्य सोसाइटी अनुबंध कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाई जाए। इस बैठक में समस्त चिकित्सा खंड के सभी सोसायटी के कर्मचारी उपस्थित रहे ।