शिमला। हिमाचल प्रदेश के तीन 3 लोकसभा क्षेत्रों, 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 30 अक्टूबर की तिथि घोषित की है। वहीं मतगणना 2 नवंबर को होगी। यहां बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में लोकसभा सीट और शिमला की जुब्बल कोटखाई, सोलन की अर्की और कांगड़ा की फतहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है।