कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने और अफवाहें फैलाने में एक्सपर्ट : खन्ना

Share

\"\"

मंडी। भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने मंडी में विरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग किया और नामधारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की। अविनाश राय खन्ना ने भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं सरदार गुरनाम सिंह एवं सरदार अवनींद्र सिंह जो कि 1952 से भाजपा कार्यकर्ता है उनसे भी भेंट की।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के बुरे दिन शुरू हो गए है, कल कांग्रेस के लीगल सेल द्वारा ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के टोपी और मैडल को लेकर शिकायक दर्ज करवाई गई थी जिसको चुनाव आयोग द्वारा रद्द कर दिया गया है।
चुनाव आयोग के निर्णय से साफ हो गया कि सेना मैडल व टोपी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के शौर्य का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा आज मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है पर दूसरी ओर कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। भाजपा से हिमाचल में काम किया और काम के आधार पर ही जनता भाजपा को जिताएगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनहित की योजनाओं का जनता को बड़ा लाभ हुआ है जिससे हिमाचल की जनता खुश है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने और अफवाहें फैलाने में एक्सपर्ट है , जनता उनके द्वारा किये जा रहे झूठे प्रचार में ना आये और इन चुनावो में भाजपा को जिताए।
उन्होंने कहा कि मंडी की जनता को कांग्रेस के नेताओं का सच पता है।
उनके साथ ज़िला अध्यक्ष रणवीर सिंह और प्रदेश भाजपा सचिव पायल वैद्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *