मणिकर्ण। मणिकर्ण में राज्य स्तरीय महिला सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शिमला की एरिका ने स्वर्ण पदक हासिल शिमला का नाम रोशन किया।इस प्रतियोगिता में 62के लगभग प्रतिभागियों ने भाग लिया था।यह प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से शुरू हुई थी और आज इसका समापन्न हुआ।शिमला की एरिका ने 75 किलोग्राम में गोल्ड जीता है।एरिका कोटखाई देवरी खनेटि के चकनोल की रहने वाली है ।एरिका ने राज्य स्तरीय महिला सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतर मुक्केबाजी का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया।इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक झटकने वाली एरिका संजौली कॉलेज में पड़ती है।एरिका की इस कामयाबी से उसके माता पिता व परिवार जन बहुत खुश हैं।वही शिमला की ही ज्योतिका ने 48 किलोग्राम में गोल्ड हासिल किया है।वहीं बॉक्सिंग कोच दिनेश कुमार ने बताया कि एरिका ने 75 किलोग्राम में ओर ज्योतिका ने 48 किलोग्राम में गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों लड़किया शिमला के शिमला के इंदिरा खेल परिसर में प्रशिक्षण लेती है।उन्होंने बताया कि शिमला से गए सभी बच्चो ने बेहतर प्रदर्शन किया है।उन्होंने कहा कि एरिका ओर ज्योतिका प्रतिभावान खिलाड़ी है ।उन्होंने दोनों को स्वर्ण पदक के लिये बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता हिसार में 21 अक्टूबर से होगी।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।