पोषण अभियान को प्रभावोंत्पादक बनाने के लिए सभी का सहयोग आपेक्षित : डीसी अमित कश्यप

Share

\"\"
शिमला। पोषण अभियान को प्रभावोंत्पादक बनाने के लिए सभी का सहयोग आपेक्षित है। विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक एव ंअधिकारिता विभाग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के तत्वाधान् में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत उपायुक्त कार्यालय परिसर में कार्यरत महिलाओं के लिए पोषण जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पोषण अभियान महज कार्यक्रम न होकर एक सामाजिक ध्येय है, जो सशक्त समाज के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए जीवन चक्र दृष्टिकोण अपनाकर चरणबद्ध रूप में पोषण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को समयबद्ध तरीके से सुधारा जा सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत पुरूष कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारियों ने भी भरपूर कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोविड काल में बाहर से आए बेरोजगार हुए लोगों के पुर्नवास के लिए हम सभी अपने विभागीय स्तर पर सहयोग करें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष ’बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत जिला शिमला को देश के श्रेष्ठ जिलों में शामिल किया गया था। इसी दृष्टि से हमें इस निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए इस योजना पर और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।  उन्होंने बताया कि आज के दौर में लिंगानुपात को बनाए रखना अति आवश्यक है ताकि देश व हमारा समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने संस्थागत प्रसव की आवश्यकता पर बल देने को कहा।
उन्होंने बताया कि जिले में पोषण अभियान को अच्छे से कार्यान्वित किया जा रहा है तथा उपस्थित महिलाओं को अभियान की प्रतिज्ञा लेकर जन-जन तक ले जाने की अपील की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने पोषण शपथ भी दिलवाई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान ने उपस्थित सभी महिलाओं का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में रूप रेखा रखी। उन्होंने बताया कि आज के इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में महिलाओं को अपने पोषण का ध्यान रखना अति आवश्यक है। उन्होंने हर घर पोषण, आओ अपनाए पोषण व्यवहार का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से डाॅ. ईशा ठाकुर ने एनीमिया पर आधारित वकतव्य रखा। उन्होंने बताया कि एनीमिया को दूर भगाने के लिए हमें हरी सब्जियों और फलों का सेवन करना चाहिए वहीं आयुर्वेदा विभाग से डाॅ. अश्विन शर्मा ने कुपोषण मिटाने के लिए आयुर्वेदा का महत्व तथा विभिन्न जड़ी-बूटियों के उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने पारम्परिक भोज्य पदार्थों में एनीमिया तथा अन्य बीमारियों को दूर भगाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कृषि विभाग के महेन्द्र सिंह ने किचन गार्डन के बारे में अपनी रूपरेखा रखी तथा उपस्थित महिलाओं को किचन गार्डन बीज भी वितरित किए। उन्होंने जैविक अपनाएं, जैविक खाए का संदेश भी सम्प्रेषित किया।
कार्यशाला में अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पाॅल, बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा रूपा रानी तथा अन्य महिला अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *