डिपो का राशन ले जा रही पिकअप पलटी, तीन लोग हुए घायल,,,, दीप भंथल ने पिकअप पलटने से घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में की मदद

Share

\"\"
करसोग। करसोग उपमंडल के तहत काहणों में एक सड़क हादसा हुआ है। यहां सोमवार को काहणों से प्रानन के लिए डिपो का राशन लेकर जा रही पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 65ए 2200 जबेहल के समीप अनियन्त्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों देवी सिंह पुत्र नाचकु, भीम सिंह पुत्र चेतराम व सीताराम को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग भेजा गया। हादसे के दौरान समाज सेवी दीप भंथल घटना स्थल वाली जगह से गुजर रहे थे। ऐसे में दीप भंथल ने पिकअप पलटने से घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
मामले की पुष्टि तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *