करसोग। उपमंडल में लोगों को अब राजस्व से संबंधित कार्यों के निपटारे के लिए तारीख पर तारीख नहीं मिलेगी। प्रदेश सरकार ने उपमंडल में खाली पड़े पदों को भरने के लिए 20 नए पटवारी भेजे हैं। जिसमें सात पटवारियों ने वीरवार को तहसीलदार के पास कार्यभार संभाल लिया है। इन सभी पटवारियों को पटवार सर्कलों का जिम्मा भी सौप दिया गया है। बाकी पटवारी भी जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे। ऐसे में नई नियुक्ति से लोगों के राजस्व से संबंधित कार्य जल्द निपटने के साथ पटवारियों के पास अतिरिक्त काम का बोझ भी कम होगा। करसोग में कुल 43 पटवार सर्कल है, लेकिन इसमें लंबे समय से 25 पटवारियों के पद खाली चल रहे थे। ऐसे में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक पटवारी को 3 से 5 पटवार सर्कलों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। जिससे लोगों का राजस्व के कार्यों को निपटाने के लिए बार बार पटवार सर्कलों के चक्कर काटने से कीमती समय बर्बाद हो रहा था। इस तरह से लोग काफी परेशान थे। जनता लंबे समय विभिन्न मंचों के माध्यम से पटवारियों के खाली पदों को भरने की मांग उठा रहे थे। जो पटवारियों को नई नियुक्ति देने के साथ अब पूरी हो गई है। इसके अतिरिक्त सब तहसील पांगणा और नई खोली गई सब तहसील बगशाड में भी नायब तहसीलदारों ने कार्यभार संभाल लिया है। जिससे लोगों को अब राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए तहसील मुख्यालय जाने से छुटकारा मिल गया है। जिसके लिए करसोग की जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार प्रकट किया है।
तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि कई महीनों से पटवारियों के 25 पद खाली थे, लेकिन अब 20 पटवारी नए मिले हैं। जिसमें सात ने पदभार संभाल लिया है। जिससे अब लोगों के काम जल्द निपटेंगे। उन्होंने कहा जिन पटवारियों ने पदभार ग्रहण कर दिया है। ये सभी शुक्रवार से पटवार सर्कलों में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे।