करसोग: युवा सेवा एवं खेल विभाग मंडी हिमाचल प्रदेश खंड युवा उत्सव प्रतियोगित आयोजित की गई। यहां सरस्वती विद्या मंदिर में हारमोनियम ,भाषण, लोकगीत लोकनृत्य की प्रतियोगिता आयोजिय की गई। इसमें हारमोनियम में टिक्कम , भाषण प्रतियोगिता में हर्ष ने बाजी मारी। इसके अतिरिक्त लोक गीत में महाविद्यालय करसोग, लोक नृत्य में अरविंद संस्कृत महाविद्यालय करसोग ने पहला स्थान प्राप्त किया। नवयुवक मंडल प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को मंच प्रदान करने लिए व युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा हर ब्लॉक में किए जाते हैं। जिसमें युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति रुचि बनी रहे। उन्होंने प्रतियोगिता भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। जिन्होंने इस प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए । इसमें संस्कृत महाविद्यालय प्रधानाचार्य खुशाल शर्मा व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य की गरिमामय उपस्थिति रही। इसमें नोडल युवक मंडल वॉलिंटियर कृष्णकांत ने सभी युवाओं को युवक मंडल के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवक मंडल प्रधान फनेयोटा चेतन ,शाला, महिंद्र, शेंहदल लीलाधर, एन वाई के कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश उपस्तित रहे।