करसोग। उपमंडल में सरकारी पैसे का दुरुपयोग का मामला सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत थाच थर्मी के तहत थनाली गांव में देव थनाली मंदिर में निर्माणाधीन सरांय की दीवार 15 दिनों में ही हिल गई। इस सरांय की एक मंजिल का कार्य एक सप्ताह पहले ही पूरा हुआ था, जिसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम से की हैं। इस बारे में ममलेश्वर महादेव युवक मंडल और ममलेश्वर महादेव महिला मंडल शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाएं हैं। जिसमें प्रधान पर आरोप लगाया है कि सरांय भवन की दीवारों में खराब सीमेंट का प्रयोग किया गया है। जो चार महीने से खुले में रखा गया था, जिस कारण सीमेंट जम गया था। ऐसे में खराब सीमेंट का प्रयोग करने से थोड़ा सा धक्का लगने पर दीवार झूले की तरह झूलने लगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी सरांय के साथ गांव के लिए आम रास्ता जाता है, जहां से हमेशा लोगों का आना जाना रहता है। इस तरह निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही से कोई भी अनहोनी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की तुरंत प्रभाव से जांच किए जाने की मांग की है। वही एसडीएम ने विकासखंड अधिकारी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के आदेश जारी कर तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी है।
ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थनाली के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि थनाली गांव में पंचायत के माध्यम से मंदिर में सरांय का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें भारी लापरवाही बरती जा रही है। इसकी शिकायत एसडीएम को की गई है और इस मामले पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है कि ग्राम पंचायत थाच थर्मी से एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें ये कहा गया है कि थनाली में सरांय का कार्य हो रहा है, जिसकी गुणवत्ता सही नहीं है और काम ठीक से नहीं हो रहा है। इस पर खंड विकास अधिकारी को किसी तकनीकी अधिकारी से कार्य। की गुणवत्ता जांचने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट तीन दिनों में मांगी गई है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक आगामी कार्रवाई की जाएगी।
थाच थर्मी के प्रधान धनश्याम शर्मा का कहना है कि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। जेई खुद निर्माण कार्य का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आरोप निराधार है। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।