कुल्लू । उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई तथा बिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है। अनेक परियोजनाओं के कार्य काफी प्रगति पर हैं, जबकि कुछ परियोजनाओं में धीमी गति के साथ कार्य चला है। वह सोमवार को लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ाग्रां में पर्यटन विभाग की बड़ी परियोजना आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर बनकर तैयार हो चुका है और इसके संचालन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। बिजली महादेव रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए सम्पर्क सड़क व पार्किंग के कार्य की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। भूतनाथ पुल की स्थिरता संबंधी रिपोर्ट दुबई से अगले 15 दिनों में प्राप्त हो जाएगी और दो माह में इसका कार्य पूरा होने की संभावना है। मनाली के रामबाग में इण्डोर स्टेडियम की एफआरए हो चुकी है। मनाली की मल निकासी योजना के पाईप विछाने का कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा।
आशुतोष गर्ग को अंभियंताओं ने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बंजार के पलाच-धमेवली में हैलीपेड के लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है और दिसम्बर अंत तक कच्चे हैलीपड का निर्माण कार्य कर लिया जाएगा। बंजार उपमण्डल के लिए बजौरा में 14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 बिस्तरों के आयुष अस्पताल का कार्य प्रगति पर है और इसके लिये 1.32 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है। बंजार के गाड़ागुशैणी विश्राम गृह का निर्माण कार्य जारी है और अगले साल अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय सैंज के भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। इसकी साईट विकसित कर ली गई है और निर्माण दिसम्बर, 2022 तक पूरा किया जाएगा। जिभी-तांदी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बंजार बाईपास के निर्माण के लिये नेगोशियशन समिति का गठन किया गया है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त को अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ने अवगत करवाया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत रामशिला-भेखली-जिंदौड़ सड़क को पक्का करने का कार्य जून 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। रायसन-शिलीहार सड़क का कार्य 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे अगले साल जुलाई तक पूरा किया जाएगा। पतलीकूहल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य जारी है। नागरिक अस्पताल मनाली का निर्माण अगले साल जून तक हर हालत में पूरा किया जाएगा। रायसन डव्बल-लेन पुल का निर्माण जुलाई, 2022 तक पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 को हर रोज देखंे अधिकारी
उपायुक्त ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन-1100 को हर रोज देखने तथा अपलोड की गई शिकायतों का एल-वन, एल-टू व सभी स्तरों पर समाधान निश्चित समयावधि में सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सेवा संकल्प के तहत शिकायतों के समाधान में कुल्लू जिला की डिस्पोजल 74 प्रतिशत है जो काफी अच्छा और संतोषजनक है। जिला से जुड़ी अभी तक कुल नौ हजार शिकायतें हेल्पलाईन-1100 पर अपलोड हुई, इनमें से सात हजार का संतोषजनक समाधान किया गया। जल शक्ति विभाग की डिस्पोजल 86 प्रतिशत, पुलिस की 86 प्रतिशत, स्वास्थ्य विभाग की 77 फीसदी, विद्युत विभाग की 74 प्रतिशत, वन विभाग की 68 फीसदी, लोक निमा्रण की 65 प्रतिशत रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कम से कम 74 प्रतिशत उपलब्धि को बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीते पखवाड़े के दौरान विभागों की उपलब्धि में कमी दर्ज की गई है। सभी अधिकारी इस दिशा में अतिरिक्त प्रयास करेें।
अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बैठक का एजेण्डा प्र्रस्तुत किया तथा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प की प्रस्तुति दी।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…