करसोग। करसोग में वीरवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिजली, पानी और सड़कों की समस्याएं खूब गूंजी। पंचायत समिति सदस्यों ने वार्डों जन समस्याओं का समय पर समाधान न होने पर अपनी भड़ास निकाली। सदस्यों ने पूछा कि उपमंडल के सभी वार्डों में आम जनता पानी और खस्ताहाल सड़कों को लेकर परेशान है। पंचायत मुख्यालय सहित बहुत से गांवों को सड़क सुविधा से तो जोड़ा गया है, लेकिन पक्का न किए जाने से इन सड़कों की हालत काफी खस्ता है। जिस कारण लोगों के वाहनों को नुकसान पहुंच रहा है। इसी तरह से कई क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में भी जनता को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कुछ जगह पर तो साल भर पहले स्टोरेज टैंक के लाइनें बिछाई जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक इसमें पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है। ऐसी ही एक लाइन जस्सल स्टोरेज टैंक से तलेहन के लिए करीब एक साल पहले बिछाई गई थी, जिसमें अभी तक स्टोरेज टैंक से पानी नहीं डाला गया है। जिस कारण अति दुर्गम क्षेत्रों की जनता को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त बैठक बार बार रूटों पर बस सेवा बाधित होने का मुद्दा भी गुंजा। सदस्यों का कहना था कि दूरदराज के रूटों पर कई बार बस न भेजे जाने से लोगों को कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है। इस बारे में जब परिवहन निगम से शिकायत की जाती है तो हर बार बसें खराब होने का रटारटाया जवाब दिया जाता है। सदस्यों ने जनता की इन समस्याओं का शीध्र समाधान किए जाने की मांग की है। पंचायत समिति की बैठक में वर्ष 2022-2023 के लिए 71 लाख के शेल्फ के प्रस्ताव को भी पारित किया गया। इस पैसे से उपमंडल के तहत पड़ने वाले सभी वार्डों में विकासकार्यों को गति दी जाएगी। पंचायत समिति की बैठक में सराहन वार्ड के जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल, बीडीओ सुतेंद्र ठाकुर सहित सभी पंचायत समिति सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानंद शर्मा का कहना है कि विकासखंड करसोग में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई । इसमें सदस्यों की बहुत सी जन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया है, जबकि अन्य कई समस्याओं को लेकर की जाने वाली कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को अगली बैठक में जवाब मांगा गया है।