लापरवाह 30 वाहन चालकों के काटे चालान, आगे भी जारी रहेगा अभियान
करसोग। शिमला में दो सप्ताह तक प्रेजिडेंट कलर आवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के करसोग लौटी डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने सड़क पर उतरकर लापरवाह वाहन चालकों पर लगाम कस दी है। यहां वीरवार को डीएसपी ने पुलिस जवानों के साथ कुछ ही घण्टों में 30 चालान काट डाले। जिससे बेलगाम हो रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने करसोग शिमला मुख्यमार्ग पर नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों को न मानने वालों पर कानून का खूब डंडा चलाया। इस दौरान पुलिस ने सीट बेल्ट न पहनने, बिना हेलमेट व ओवर स्पीड आदि की लापरवाही करने पर चालान काटे। ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर बहुत से वाहन चालक अब सतर्क हो गए हैं। ये अभियान नियमित तौर पर चलता रहेगा। पुलिस को करसोग के अतिरिक्त चुराग, केलोधार, पांगणा व तत्तापानी के मुख्य बाजारों में भी नाका लगाने के आदेश दिए गए हैं। ताकि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवेहलना न कर सके। बता दें कि करसोग में बहुत से वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस कई बार जागरूकता अभियान चला चुकी है, लेकिन इसके बाद भी कई वाहन चालक नियमों को हल्के में ले रहे थे, ऐसे में डीएसपी ने खुद सड़क पर उतरकर बेलगाम वाहन चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है वही आम आदमी ने पुलिस के अभियान को सराहा है।
डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने के जुर्म में 30 वाहन चालकों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अभियान जारी रहेगा। इस बारे में जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।