कुल्लू। दुनिया के अनेक देशों में कोरोना वायरस का नया वेरियन्ट ऑमीक्रोन तेजी के साथ फैल रहा है और भारतवर्ष में भी दस्तक दे चुका है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार लोगों को वायरस के प्रति जागरूक करने तथा कोरोना नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाना आवश्यक है। इस संबंध में उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ महीनों के दौरान आई कमी के चलते लोग कोरोना वायरस के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं, लेकिन अब ऑमीक्रॉन की दस्तक के उपरांत एक बार फिर से सभी लोगों को सतर्क व सावधान रहने का समय आ चुका है।
उपायुक्त ने जिला में वायरस के प्रति लोगों में व्यापक जागरूकता उत्पन्न करने के लिये संबंधित विभागों स्वास्थ्य, लोक संपर्क, शिक्षा, पुलिस, बाल विकास परियोजना, खण्ड विकास अधिकारियों सहित समस्त एसडीएम को निर्देश दिये हैं। जिला की सभी आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता लोगों को वायरस के बारे में तथा मास्क पहनने के लिये प्रेरित करेंगी। स्कूलों में बच्चों को प्रातःकालीन सभा में अध्यापकों द्वारा जानकारी दी जाएगी ताकि बच्चे अपने अभिभावकों को वायरस के बारे में बताएं।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि बर्फबारी के चलते मनाली, सोंलग घाटी व अटल टनल तथा तीर्थन घाटी सहित जिला के अनेक भागों में बड़ी संख्या में सैलानियां का तांता लगा है जिसके कारण भीड़ होना स्वाभाविक है। अधिकांश सैलानी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं जो चिंता का सबब बन सकता है। उन्होंने संबंधित विभागों से ऐसे भीड़ वाले स्थलों में विशेष जागरूकता व मास्क पहनो अभियान शुरू करने को कहा है। इसी कड़ी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार रमेश व मानचंद तथा अन्य मनाली, सोलंग व अन्य स्थलों पर बहुरूपीय भेष में लोगों को वायरस के प्रति सतर्क कर रहे हैं और शालीनता के साथ सैलानियों को मास्क पहनने पर मजबूर कर रहे हैं। नुक्कड़ व नाटकों के माध्यम से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी बनाने का संदेश भी दे रहे हैं। लोग इस प्रकार की पहल के लिये जिला प्रशासन की सराहना कर रहे हैं।
उपायुक्त ने सभी होटलियरों, टैक्सी चालकों तथा पर्यटन गतिविधियों से जुुड़े लोगों के अलावा पंचायत राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे सैलानियों तथा स्थानीय लोगों को मास्क पहनने के लिये प्रेरित करें ताकि किसी भी स्थिति में नये वेरियन्ट का प्रसार जिला में न हो।