शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रदेश पुलिस मुख्यालय में सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स और कमान सेंटर का शुभारंभ किया। सीसीटीवी कैमरों से प्रदेश में पैनी निगाह रखने को आधुनिक सिस्टम राजधानी में स्थापित हो गया है। सीएम ने कहा कि मैट्रिक्स और केंद्र अपराधों की रोकथाम और ट्रैफिक प्रबंधन में मददगार होगा। कहा कि करीब 70 लाख की आबादी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क तेजी से बढ़ाया जाएगा। मौजूदा समय में 19 हजार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इस संख्या को चरणबद्ध तरीके से 68 हजार तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि सीसीटीवी लगाने के साथ ही उनके रखरखाव को लेकर भी बजट की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और बद्दी पुलिस जिलों में जिला कमान केंद्र प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं। सरकार शेष जिलों में भी जिला स्तरीय कमान केंद्र स्थापित करने के प्रयास कर रही है। आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो ऐके चतुर्वेदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में भाग लिया। बद्दी के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एके शर्मा, कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह और किन्नौर के पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने अपने अपने जिलों में चल रहे कमान केंद्र के बारे में प्रस्तुतियां दीं।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस आधुनिक प्रणाली से पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर होगी। अपराध रोकने को आधुनिक तकनीक का अधिकतम प्रयोग हो सकेगा। जल्द स्मार्ट सिटी बनने जा रहे शिमला और धर्मशाला शहरों में कमान नियंत्रण केंद्र स्थापित करने को पर्याप्त बजट मुहैया कराया जाएगा।