सोलन। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच प्रदेश के सोलन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित उपमंडल कसौली के सुबाथू में एक बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की जान चली गई। हादसा सुबाथू के देवथल मंदिर के नजदीक पेश आया।
घर में चल रहा था विवाह समारोह का जश्न
जान गंवाने वाले युवक की पहचान हेम चंद (21) पुत्र कृष्ण चंद निवासी धनेरी हरिपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि हेम चंद के घर पर भी उसके बड़े भाई के विवाह समारोह का जश्न मनाया जा रहा था, ऐसे में छोटे बेटे के मौत की खबर से परिवार में खुशी का माहौल मातम में तबदील हो गया।
शादी के लिए ही बुक थी हादसे वाली बस
वहीं, जिस बस से बाइक की टक्कर हुई वह विवाह के लिए बुक की गई थी। बताया गया कि समय पर एम्बुलैंस न पहुंचने के कारण बाइक चालक आधे घंटे तक प्राथमिक उपचार के लिए तड़पता रहा। प्राथमिक उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई।
शडियाना पंचायत के बीडीसी सदस्य देवेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर सुबाथू में एम्बुलेंस सुविधा होती तो बाइक चालक की जान बचाई जा सकती थी। वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।