प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल तत्तापानी में सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ पूरा, हर साल हजारों की संख्या में पहुंचते है श्रद्धालु

Share

\"\"
करसोग। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में पवित्र स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब असुविधा का सामना नहीं करना होगा। यहां करीब दो करोड़ के घाटों व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होने के बाद गर्म पानी के चश्मों के समीप ही बुधवार से शौचालय का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। एसडीएम के प्रयासों से तत्तापानी में 9.5 लाख की लागत से चार सार्वजनिक शौचालय तैयार होंगे। जिसमें 2 सार्वजनिक शौचालय महिलाओ और 2 परुषों के लिए बनाए जा रहे हैं। धार्मिंक पर्यटन स्थल में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान करने आते हैं, लेकिन अभी तक सार्वजनिक शौचालय की सुविधा न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको हुए जनता लंबे समय से सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग कर रही थी। प्रशासन ने जनता की परेशानियों का समाधान करते हुए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू दिया है। जिसका कार्य जल्द ही पूरा कर इन्हें जनता के लिए समर्पित किया जाएगा। वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तत्तापानी में आयोजित होने वाले मकर सक्रांति मेले को जिला स्तरीय घोषित करने के साथ ही यहां कौल बांध विद्युत परियोजना बनने से सतलुज नदी पर तैयार कृत्रिम झील पर वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का भी शुभारम्भ किया था। जिसके बाद धार्मिक पर्यटन स्थल में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ौतरी हुई है, लेकिन शौचालय की व्यवस्था न होंने से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। ऐसे में प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर एस्टीमेट तैयार कर सार्वजिनक शौचालय का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। तत्तापानी में हर साल मकर सक्रांति और बैशाखी पर दो मेले आयोजित होते है। इसके अतिरिक्त आम दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान करने व वाटर स्पोटर्स गतिविधियों का आनंद उठाने के लिए तत्तापानी आते हैं। ऐसे में अब लोगों की सबसे बड़ी परेशानी का जल्द ही समाधान होने जा रहा है। जिसके लिए जनता ने प्रशासन का आभार प्रकट किया है। बता दें कि गर्म पानी के चश्मों तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।

एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है कि तत्तापानी में श्रद्धालुओं आने वाली दिक्कतों को देखते हुए शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *