शिमला। सूबे के ऊपरी इलाकों में एक दिन की बर्फबारी के बाद अब कुछ दिन मौसम राहत देगा। आगामी कुछ दिनों तक प्रदेशभर में धूप खिलेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार चार दिन मौसम साफ रहेगा व इसके बाद फिर से बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है आने वाले चार दिन तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहेगा। 12 फरवरी से तापमान में सुधार होगा और 14 से आसमान में बादल छाने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।बुधवार को अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर दो सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।
इसके अलावा राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, बारालाचा दर्रे, जिंगजिंगबार, कुंजुम दर्रे, लेडी आफ केलंग, धौलाधार, दारचा व स्पीति घाटी की चोटियों में भी हिमपात हुआ है। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने के बाद सायं सात बजे आसमान साफ हो गया। तापमान में गिरावट होने से दिनभर लोग ठिठुरते रहे। दिनभर सूर्य व बादलों के बीच आंख मिचौली चलती रही। इस दौरान दो किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ठंडी हवा चलती रही।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि आने वाले दिनों में शीतलहर से कुछ राहत मिलेगी। प्रदेश में मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा। शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा।