मंडी। जिला के मुख्यालय शहर के रामनगर वार्ड के एक मकान में अचानक आग लगने से 6 बच्चों सहित 10 लोग झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों में से तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी लोग खतरे से बाहर हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर वार्ड में गोदाम के पास एक मकान में कुछ प्रवासी लोग किराए पर रहते हैं। यह सभी शहर के विभिन्न स्थानों पर रेहड़ियां लगाकर अपना रोजगार कमाते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह भी ये अपनी रेहड़ियों के संदर्भ में तैयारियां कर रहे थे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां रखे गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था, जिसमें अचानक आग लग गई और हादसा हो गया। आग की चपेट में दो परिवारों के 10 लोग आ गए, जिसमें 6 बच्चे, 2 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी बच्चे 10 वर्ष से कम आयु के हैं। तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी।