कुल्लू कार्निवल की तैयारियों को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Share

\"\"

कुल्लू । कुल्लू के उद्वमियों, व्यापारियों, दस्तकारों, शिल्पकारों व पर्यटन व्यवसायियों के लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पहली बार 21 मार्च से 10 दिवसीय कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश तथा देश के अन्य राज्यों के विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प उत्पादों के लगभग 100 स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इस सम्बंध में आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कुल्लू कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए गठित की गई समिति से सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न प्रकार की 10 उप समितियों का गठन किया गया है जो परस्पर बेहतर तालमेल तथा कार्यकुशलता के साथ सौंपे गए उत्तरदायित्वों को निर्वहन सुनिश्चित करेंगी। इनमें फैशन शो, फूड स्टॉल एंड गेम्ज,, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, प्लॉट नीलामी , आवासीय तथा ट्रांसपोर्टेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, स्टेज मैनेजमैंट तथा फूड सुरक्षा उप समितियां शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन अटल सदन में 22 मार्च से 28 मार्च तक किया जाएगा। ये कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7 बजे से शुरू होंगे। स्थानीय तथा प्रदेष्श के अन्य जिलों के कलाकार लोक नृत्य, थियेटर ग्रुप, लोक गायक मेले के दौरान अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। पहाड़ी कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से साहित्यकारों व कवियों को आमन्त्रित किया जाएगा। खेल प्रेमियों क मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।  फूड फैस्टिवल, झूले तथा अन्य खन-पान के स्टॉल प्रदर्शनी ग्राउंड में स्थापित किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को दो सैक्टरों में बांटा जाएगा जिसमें एसडीएम तथा तहसीलदार कुल्लू सैक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। मेला के दौरान स्वच्छता, पेयजल, विद्युत तथा अन्य सौंपी गई जिम्मेदारियों को लेकर सम्बंधित उप समितियों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने आज मेला समिति के सदस्यों के साथ मेला ग्राउंड का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक, परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) सुरजीत सिंह, सहायक निदेशक हस्तशिल्प विकास निगम अपदेश ठाकुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *