शिमला। एलेक्ट्रोनिक मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार जीएस तोमर ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जीएस तोमर ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है।
यह रंगों, खुशियों और मेल मिलाप का भी त्यौहार है। इस दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं। यह दिन लोगों के बीच खुशियां बाटने का है।
उन्होंने कहा कि यह त्यौहार, सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने तथा समाज में भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रंगों के इस पर्व को लोग आपस में मिल-जुल कर मनाएं।
इस मौके पर उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर एवं कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह को होली लगाकर बधाई दी।