विकास खंड चुराग में पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक, सरकार से एरियर भुगतान की रखी मांग

Share

\"\"

करसोग। विकासखंड चुराग में पेंशनर्स एसोसिएशन की एक अहम बैठक हुई। यहां विकासखंड के तहत धरमोड़ रेस्ट हाउस में बुधवार एसोसिएशन के प्रधान यशवंत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें
पेंशनर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक के एरियर के भुगतान की मांग की है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने 65-70-75 वर्ष की आयु पार कर चुके पेंशन धारकों को क्रमशः 5-10-15 फीसदी भत्ते को संशोधित मूल पेंशन में जल्द स्वीकृत कर अदा करने का भी आग्रह किया है। विकासखंड चुराग में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान यशवंत सिंह ठाकुर का कहना है कि ढलती उम्र के पेंशन धारकों को बढे़ हुए वित्तीय लाभ का फायदा जल्द से जल्द मिलना चाहिए। उम्मीद है कि सरकार जल्द सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांग को पूरा करेगी। इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन महासचिव गोपाल कृष्ण आजाद व मुख्य सलाहकार गुणानंद शर्मा भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *