पार्ट-टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पदों हेतु 10 से 25 अप्रैल तक कर सकते आवेदन

Share

\"\"

कुल्लू । उपनिदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) कुल्लू सुरजीत रॉव ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग कुल्लू के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में पार्ट-टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के अधीन आने वाली प्राथमिक पाठशालाओं में उपरोक्त पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार/ आवेदक अपने-अपने आवेदन पत्र संपूर्ण दस्तावेजों सहित अपने-अपने खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 10 से 25 अप्रैल, 2022 तक सादे कागज पर दो फोटो सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उम्मीदवार को घर से स्कूल की दूरी का प्रमाण पत्र, पंचायत सचिव की ओर से जारी किया गया स्कूल और प्रार्थी का वार्ड नम्बर प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विधवा, अति निर्धन, एकल नारी, अनाथ या अंपगता प्रमाण पत्र, यदि आवेदनकर्ता की ओर से स्कूल के लिए भूमि दान की गई है, तो उसका राजपत्रित अधिकारी की ओर से जारी किया गया प्रमाण पत्र तथा यदि उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी से सम्बंधित है तो उसे राजपत्रित अधिकारी की ओंर से जारी किया गया प्रमाण पत्र वांछित दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *