उपायुक्त राघव शर्मा ने गउ सदन कटोहड़ कलां का किया निरीक्षण

Share
ऊना। उपायुक्त राघव शर्मा ने आज अंब उपमंडल के तहत गउशाला कटोहड़ कलां का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि बेसहारा गौवंश को आश्रय प्रदान करने के लिए गउशालाओं को संचालन किया जा रहा है। गउशाला कटोहड़ कलां 35 कनाल भूमि पर संचालित की जा रही है। इसकी बाउंडरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और गौवंश को रहने के लिए पांच शैड बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस गउशाला में 150 गौवंश को आश्रय प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन माह में गउशाला की चारदीवारी के साथ-साथ पेड़-पौधे लगाने का कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा ताकि गौवंश को खुले क्षेत्र में विचरण करते समय गर्मियों के मौसम मे ंपेड़ों की छाया मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गउसदनों के संचालकों को आर्थिक मदद करने की दिशा मे गौवंश के पालनपोषण के लिए दी जाने वाले सहायता राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये किया गया है। इसके अलावा गौवंश को निराश्रित छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा में भी सख्त नियम व कानून बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *