मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से किसानों को मिली राहत,,,सोलर फेंसिंग से फसलों को बचाने में मिल रही मदद

Share
\"\"
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों,कल्याणकारी योजनाओं व नशा मुक्त हिमाचल के संदेश को जनता तक पहुंचाने के प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के के तहत आज कुल्लू विकास खंड की कलहैली व मशग्रां पंचायत के रेरी गांव में कार्यक्रम किए गए।
     विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज मानचंद,ख़ूबराम,अशोक,आशा, सुनीता, गोपाल,डिम्पल,हीरा ने समूह गीत,\’विकास की राह पर,क्षितिज की ओर हिमाचल\’,और कुल्लवी नाटी \’चार साला न प्रगति हुई अपार\’ के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक,\’विकास गंगा\’ के माध्यम से जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कलहैली पंचायत की प्रधान फुला देवी,उपप्रधान दया राम, वार्ड पंच जयसिंह, नैना देवी, सीता देवी,कर्मा डोलमा, राजकुमार, नरेंद्र कुमार,  लक्ष्मी महिला मंडल प्रधान शारदा शर्मा,कमल युवक मंडल प्रधान शांति स्वरूप, नवयुवक मंडल प्रधान बुद्ध राम व मशग्रां पंचायत के प्रधान सांगे डोलमा, वार्ड पंच कुलदीप चंद,दुर्गा शक्ति महिला मंडल की प्रधान तुलसी देवी व युवक मण्डल सदस्यों ने भाग लिया।
               मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सोलर फेसिंग पर 80 प्रतिशत व कंटीली तार की बाड़बंदी करने के लिए 50 प्रतिश अनुदान मिल रहा है। कई किसान जंगली जानवरों, लावारिस पशुओं व बंदरों की समस्या झेल रहे थे, उन्होंने अपने खेतों में उगाई फसल को बचाने के लिए इस योजना का लाभ उठाना शुरू कर दिया है और कई किसानों ने अपने खेत में इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है,सोलर फैसिंग में खेत की चारों ओर से बाड़बंदी की जाती है, इस बाड़बंदी को सोलर पैनल से चलने वाली बैटरी से जोड़ दिया जाता है, तारों को टच करने पर बंदरों व लावारिस पशुओं को 12 वोल्टेज का करंट लगता है। बहुत सारे किसान इस योजना से फायदा उठा रहे हैं, किसानों ने अपने खेतों में सोलर फेंसिंग व बाड़बंदी करवाई है, इससे किसानों को जंगली जानवरों, बंदरों व लावारिस पशुओं की समस्या से छुटकारा मिला है।इस योजना के तहत गत दो वर्षों में 1815 किसानों को लाया गया जिसपर 50.83 करोड़ रुपये खर्च किए गए।कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना, जल से कृषि को बल योजना आदि के बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *