
मंडी। हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा (रजि.) दिल्ली द्वारा आयोजित 44 वाँ निःशुल्क नेत्र जांँच एवं चिकित्सा शिविर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरोट, में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस शिविर में आंँखों के 450 रोगी जांच हेतु पंजीकृत हुए जिनकी पालमपुर रोटरी आई फाऊंडेशन, मारण्डा के अनुभवी डॉक्टर एवं पैरा-मेडिकल टीम द्वारा गहन जांच की गई। जांच के पश्चात डॉक्टर द्वारा निर्धारित सभी दवाईयांँ रोगियों को निःशुल्क दी गई। डॉक्टर द्वारा जिन गंभीर नेत्र रोग व मोतियाबिंद से प्रभावित 52 रोगियों को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई, उनकी ऑपरेशन अगले दिन रविवार को मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल, मारण्डा,जिला कांगड़ा में किए जायेंगे और अगले दिन सोमवार 30 जून को सभी रोगियों की गहन जांच किए जाने के बाद छुट्टी दी जाएगी। छुट्टी के पश्चात इन रोगियों को निःशुल्क बस द्वारा वापस बरोट छोड़ा जाएगा। इन रोगियों को 15 दिन के बाद दोबारा शिविर स्थल बरोट बुलाया जाएगा जहां पर डॉक्टर रोगियों की पुनः जांच करेगे।
शिविर के सफल आयोजन के लिए दिल्ली से सभा के 15 कार्यकर्ता बरोट आए थे जिन्होंने मरीजों की जांँच व उपचार आदि में मेडिकल टीम की सहायता की तथा वे मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों को रोड से बस द्वारा रोटरी अस्पताल,मारण्डा लेकर जाएगी जहांँ पर रोगियों की देखभाल एवं उनके भोजन एवं दवाई इत्यादि का पूर्ण ख्याल रखेगे एवं वापसी में बस द्वारा सकुशल बरोट लेकर आयेंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।
शिविर का आयोजन में सभा के क्षेत्रीय सहयोगी सदस्यों अन्य स्थानीय समाजसेवियों एवं यहां के स्थानीय निवासियों का भरपूर आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग रहा जिसकी वजह से हमारा यह शिविर काफी सफल रहा। सभा इन सभी महानुभावों का धन्यवाद करती है एवं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करती है।
स्थानीय समाजसेवी संजीव भंडारी द्वारा ₹51000/- एवं विशाल मनकोटिया द्वारा ₹40000/- की राशि इस शिविर हेतु दान दी गई। के.के. सकलानी द्वारा चश्मों का खर्चा वहन किया गया। सभा के प्रधान के.आर. वर्मा ने शिविर में उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए सभी स्थानीय सहयोगियों विशेषकर गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल बरोट के प्रिंसिपल का आभार व्यक्त किया। शिविर में सभा के प्रधान मनोहर ठाकुर, गांधी राम महासचिव प्रितम सिंह, प्रताप ठाकुर एवं गोपाल बिष्ट भी उपस्थित रहे।