करसोग। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शनिवार को जमा दो का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम में रुट मॉडल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल करसोग की दो छात्राएं टॉप टेन में स्थान पाने में कामयाब रही है । जिसमें कॉमर्स संकाय में साहिबा कश्यप ने 479 अंक लेकर प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया है, जबकि विज्ञान संकाय में अर्शिया ने प्रदेश भर में 483 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया है । कॉमर्स विषय में आठवां स्थान हासिल करने वाली साहिबा कश्यप ने अपनी कामयाबी का श्रेय टीचर्स और माता पिता को दिया है। उनका कहना है कि स्कूल का माहौल सुहादपूर्ण होने के चलते ही यह सम्भव हो पाया है आगे चलकर साहिबा सिविल सेवा में जाना चाहती है। साहिबा के पिता सरकारी सेक्टर से सेवा निवृत्त हैं । वहीं अर्शिया ने इस कामयाबी का श्रेय टीचर सुमित और माता पिता को दिया है। जिन्होंने समय समय पर मोटिवेट किया गया।
इसकी वजह से आज ये मुकाम हासिल हुआ है। अर्शिया डॉक्टर बनना चाहती है। जिसके लिए अभी से ही नीट की तैयारियों में जुट गई है। अर्शिया के पिता व्यवसायी हैं और माता निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। बता दें रुट मॉडल पब्लिक स्कूल से तीसरी बार कॉमर्स विषय में छात्राएं लगातार टॉप टेन पर छाई हैं। सत्र 2018-19 में अंजली ने 473 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया था, जबकि सत्र 2020-21में आस्था शर्मा ने 478 अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया था। इस तरह अब तीसरी बार साहिबा कश्यप ने 479 अंक हासिल कर आठवां स्थान हासिल किया है।
प्रिंसिपल नरेंद्र शर्मा ने बताया की स्कूल की दो छात्राएं टॉप टेन में रही हैं। जिससे प्रदेश भर में स्कूल और करसोग का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने पर दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।