करसोग में भीड़ देखकर गदगद हुए अमित शाह: भाजपा प्रत्याशी दीपराज को बड़ी जिम्मेवारी देने के दिए संकेत

Share

\"\"

करसोग (रश्मिराज भारद्वाज)। हिमाचल के करसोग में दीपराज भंथल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए केंद्रीय गृह मंत्री जनता की भारी भीड़ और उत्साह को देखकर गदगद हुए। यहां विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दीपराज को जीत दिलाने पर बड़ा आदमी बनाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले करसोग से कुछ दूरी पर जयराम के विधानसभा क्षेत्र में गया था। उस वक्त मुझे वहां का माहौल बहुत अच्छा लगा और मैंने जनता से कहा था कि आप जयराम ठाकुर को विधायक बनाकर भेजो, उनको बड़ा आदमी हम बनाएंगे। उसके बाद विधायक बनने पर जयराम प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, लेकिन करसोग में दीपराज के पक्ष में भारी उत्साह और अधिक भीड़ जुटी है। यहां मैदान सहित सड़कों और घरों की छतों लोगों की भीड़ है। इससे लगता है कि सभा का माहौल दीपराज को भारी मतों से जिताने वाला है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में जयराम की सरकार बनने पर करसोग को बड़ी जिम्मेवारी देने की बात कही है। अमित शाह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। करसोग विधानसभा क्षेत्र को जयराम सरकार ने करोड़ों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि बगशाड़ में उप तहसील खोली गई है। चुराग में विकासखंड खुला है।

\"\"

इसी तरह से अश्ला को प्राइमरी हेल्थ सेंटर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीब जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए मंडी जिला में हिम केयर योजना के तहत 85, 110 स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 85 हजार से अधिक कार्ड बनाए गए हैं। अमित शाह ने कहा की प्रदेश की जयराम सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत मंडी जिला में 1,37,186 घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य किया है। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और हिमाचल में मां और बेटा दो लोग पार्टी को चला रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *