काजा में जल शक्ति विभाग के कर्मी माइनस 20 में पानी करवा रहे मुहैया

काजा। प्रदेश में सबसे ठंडे क्षेत्र स्पीति के काजा माइनस 20 के तापमान में जल शक्ति विभाग के कर्मी पानी मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। पेयजल स्त्रोत से पाइप के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जा रहा है । हर दिन पाइप जाम हो रही है पाइप को बहाल करने के लिए कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मंगलवार सुबह भी पाइप कई जगह से जम गई थी। कर्मियों ने आग सहारा लेकर पानी की आपूर्ति बहाल की है। हालांकि स्पीति में तापमान माइनस 20 के आसपास चल रहा है फिर भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों के हौंसले और हिम्मत के चलते पानी की आपूर्ति हो पा रही है। एसडीओ बुद्धि चंद के नेतृत्व में कर्मी थुप्तन, सोनम, सुनील, हिशे डोलमा ने पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। एडीसी अभिषेक वर्मा ने सभी कर्मियों के कार्य को सराहा है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कठिन  परिस्थिति में भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों और एक्सइन मनोज नेगी के कार्य की तारीफ की है और भविष्य में इसी तरह जज्बे से कार्य करने का आह्वान किया है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *