963 नए मामले, सर्वाधिक राजधानी शिमला से 220 मामले, 11 की मौत

Share

\"\"

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं। जिसमें यह देखा गया है कि लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण ज्यादा बढ़ रहा है। इसमें मास्क ना लगाना, जरूरत से ज्यादा भीड़ करना इत्यादि अनेकों अनियमितताएं हैं। बीते दिन सरकार ने यह तय किया कि यदि कोई व्यक्ति मास्क लगाए बिना मिलता है तो उसे कम से कम ₹1000 का जुर्माना किया जाएगा। यदि पैसे ना हो तो 8 दिन की कैद भी हो सकती है। प्रदेश में 963 रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा माना गया है हालांकि प्रदेश में बीते दिन 11 लोगों ने करोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई इसमें आईजीएमसी शिमला से 3, टांडा मेडिकल कॉलेज से तीन, चंबा से एक,नेरचौक मेडिकल कॉलेज से 3, सोलन से एक मौत दर्ज की गई है। सरकार प्रदेश में कुल 617 मौतें दर्ज की गई हैं। इसी महीने आधे से ज्यादा मौतें हुई हैं 312 मौतें इसी महीने दर्ज की गई हैं इसी प्रकार 17483 लोग इसी महीने नए संक्रमित हुए हैं

\"\"
\"\"

प्रदेश में 963 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें बिलासपुर से 25, चंबा से 41, कांगड़ा से 160 किन्नौर से 30 कुल्लू से कुल्लू से 23, लाहौल स्पीति से 24, मंडी से 168, राजधानी शिमला से 230, मामले सिरमौर से 15, सोलन से 94, ऊना से 18 मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह प्रदेश में कुल 39290 मामलों में 8887 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।

\"\"

इस प्रकार प्रदेश में बीते दिन 270 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 17, चंबा से 32, कांगड़ा से 67, किन्नौर से 7, सिरमौर से 10, सोलन से 113 और ऊना से 24 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी तरह प्रदेश में कुल 29753 लोग स्वस्थ हुए हैं वह 27 व्यक्ति राज्य के बाहर से हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *