एक साल से नहीं टपकी पानी की एक बूंद, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं,

Share

\"\"

करसोग। पानी की किल्लत अक्सर गर्मियों में ज्यादा होती है लेकिन बलिंडी पंचायत के परगा गांव का एक परिवार पूरी साल ही पानी की किल्लत से दो चार हो रहा है। जल शक्ति विभाग ने घर तक पाइप तो बिछा रखी है लेकिन उसमें पानी की एक बूंद भी नहीं आती। परगा गांव के दिवाकर शर्मा ने बताया कि करीब एक साल से पानी की यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पहले पानी की सुचारू सप्लाई होती थी लेकिन करीब एक साल से पानी की एक बूंद भी उनके घर तक नहीं पहुंच रही।

अब तक 20 हजार रुपए का खरीद चुके पानी

दिवाकर शर्मा ने बताया कि बिना पानी के उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। पानी के टैंकर मंगाकर वो किसी तरह से गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन ऐसा कब तक चलेगा? उन्होंने बताया कि अब तक वो 20 हजार रुपए से ज्यादा पैसे खर्च कर पानी खरीद चुके हैं। हर सप्ताह उन्हें टैंकर मंगवाकर पानी का बंदोबस्त करना पड़ता है।

शिकायत के बाद भी समस्या का हल नहीं

दिवाकर शर्मा के बेटे वेद प्रकाश के मुताबिक उन्होंने जल शक्ति विभाग के जेई, एसडीओ और स्थानीय विधायक हीरा लाल तक अपनी समस्या बताई लेकिन सब जगह से महज आश्वासन ही मिले। यहां तक कि उन्होंने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पर कॉल कर भी अपनी शिकायत दी थी लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बाद सालभर में केवल चार से पांच बार पानी आया है। उसमें भी एक बार 1000 लीटर पानी भरा गया और बाकि बार करीब 15 मिनट तक ही पानी की सप्लाई आई।

टैंकर की व्यवस्था करे विभाग

वेद प्रकाश के मुताबिक उनके घर तक पानी की सप्लाई ना पहुंचने का मुख्य कारण गांव के अन्य परिवारों को ऐसी जगह से कनैक्शन देना है, जहां से आगे का प्रैशर खत्म हो जाता है। इस कारण कुछ ही घरों तक ही पानी आता है, बाकी तक इसकी सप्लाई नहीं पहुंच पाती है। वेद प्रकाश ने कहा कि अगर विभाग पाइप से उनके घर तक पानी नहीं पहुंचा सकता तो टैंकर की व्यवस्था करे। ताकि उन्हें कुछ तो राहत मिले। उन्होंने बताया कि पानी ना होने के कारण उनके मवेशी भी प्यास से तड़प रहे हैं।

नई लाइन को जल्द शुरू करने की मांग

वहीं वेद प्रकाश ने बताया कि उनके घर के पास ही पानी की नई लाइन बिछाई गई है। पानी के स्टोरेज टैंक का भी निर्माण हो चुका है लेकिन करीब दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है अभी तक इस लाइन को शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर उस लाइन को शुरू कर दिया जाता है और उससे उनको कनेक्शन दिया जाता है तो उनकी पानी की समस्या का हल हो सकता है।

परिवार ने विभाग को दी चेतावनी

अब वेद प्रकाश और उनके परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे विभाग के अधिकारियों का घेराव करेंगे और विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से समस्या के समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि अधिकारी तो बात नहीं सुनते इसलिए अब जल शक्ति मंत्री और मुख्यमंत्री से ही कुछ उम्मीद है।

क्या कहते हैं एसडीओ चुराग

जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान का कहना है कि जल्द टैंक की टेस्टिंग की जाएगी। मार्च में टैंक से सप्लाई शुरू हो जाएगी। इससे क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर हो जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *