दशमेश पिता के विवाह पर्व की याद को दर्शाता दो दिवसीय जोड़ मेला संपन्न

Share

गत दिवस विवाह रूपी बारात आनंदपुर साहिब के गुरुद्वारा श्री भोरा साहिब से चल कर विभिन्न पड़ावों से होते हुए गुरु का लाहौर में देर शाम संपन्न हुआ। जिसके उपरांत गरु का लाहौर में रात के समय धार्मिक दीवान भी सजाए गए। उल्लेखनीय है कि आज के दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के विवाह के आनंद कारज हुए थे।
एसजीपीसी की ओर से धार्मिक दीवान सजाए गएः
एसजीपीसी द्वारा जहां जोड़मेल में आने वाली संगत लिए लंगर, रिहायश आदि से लेकर सभी पुख्ता प्रबंध किए गए थे, वहीं आज भी सुबह से ही एसजीपीसी द्वारा धार्मिक दीवान सजाए गए। जिसमें प्रसिद्ध रागी-ढाडी जत्थों, कथावाचकों ने संगत को गुरबाणी के साथ निहाल किया।

इस मौके तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी रघुवीर सिंह,हिमाचल प्रदेश से एसजीपीसी सदस्य डॉ.दलजीत सिंह भिडर, तख्त साहिब के हैडग्रंथी फूला सिंह आदि ने भी संगत के साथ अपने विचार साझा किए।
तख्त साहिब के मैनेजर ने जताया सभी का आभारः
हिमाचल प्रदेश से एसजीपीसी सदस्य डॉ.दलजीत सिंह भिंडर, तख्त श्री केसगढ साहिब के मैनेजर मलकीत सिंह ने विवाह पर्व को मनाने के लिए सभी का आभार जताया व सभी को सिरोपा देकर सम्मानित किया।उन्होंने इस मौके विशेष रूप से एसजीपीसी सदस्य डॉ.दलजीत सिंह भिंडर का आभार भी जताया।

इस मेले के दौरान पिछले कई दिनों से कमेटी की ओर से गुरुद्वारा श्री सेहरा साहिब, गुरुद्वारा श्री त्रिवैणी साहिब व गुरु का लाहौर में सुंदर दीपमाला करवाई गई थी व रात के समय यहां का दृश्य बहुत ही मनमोहक लग रहा था।

क्षेत्र के गांवों के वासियों ने लगाए दर्जनों लंगरः
इस मौके क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों द्वारा विवाह पर्व में विशेष रूप से लंगर लगाए गए। जिसमें रस का लंगर, खीर, जलेबी, फल, बरैड, पकौङ़े, मालपूड़े, कचौरियां, पिन्नी, लड्डू, न्यूडल व फ्रूट चार्ट आदि के लंगर श्रद्धा के साथ संगत के लिए लगाए जाते हैं।
गुरु का लाहौर में सुरक्षा के प्रबंध रहे नाकाफी, जगह जगह लगे लंबे लंबे जामः
इस दो दिवसीय जोड़मेल के दौरान सङ़कों पर लंबे लंबे जाम लगे हुए नजर आए। जिसके कारण संगत को काफी दिक्कतों का समाना करना पङ़ा। इस दौरान युवक
मोटर साइकिलों पर अलग अलग प्रकार के हॉरन बजाते हुए संगत को परेशान करते भी दिखाई दिए। इस दौरान लंबे लंबे जाम के कारण क्षेत्र की संगत पैदल चलकर ही अपने अपने घरों में पहुंची। समाचार लिखे जानेेेे तक गुरु का लाहौर के सभीी रास्तों जाम लगे हुए थे,
ये थे हाजिर ——
इस मौके सतनाम सिंह हिमाचल प्रदेश से एसजीपीसी सदस्य डा.दलजीत सिंह भिंडर, बाबा जरनैल सिंह, संतोख सिंह, गुरचरन कौर, सुरिंदरपाल कौर, हरमीत कौर, एडवोकेट हरदेव सिंह, रणवीर सिंह कलौतां, अमनदीप सिंह, जागीर सिंह, प्रोफेसर हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, ठेकेदार गुरनाम सिंह, पुर्व सरपंच जगत सिंह, हरदीप सिह बबली, सरपंच हरजाप सिंह, गुरमीत सिंह, मेजर सिंह, बाबा बलवीर सिंह, गुरचेत सिंह, मान सिंह, मक्खन सिंह, गुरमुख सिंह, मलकीयत सिंह, राजीव कुमार उप्पल, अमर सिंह, नरिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह बराड़ , वीर सिंह,पदमपरीत सिंह, जसबीर सिंह, सोहन सिंह, प्रेम सिंह, अवतार सिंह, मोहन सिंह,आकाश लक्की, निर्मल सिंह,सतनाम सिंह, सर्वण सिंह, हिम्मत सिंह, सरवन सिंह, मनजिंदर सिंह, सुखदेव आदि के अलावा बड़ी संख्या में संगत ने शमूलियत की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *