शिमला। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर है। कांग्रेस यंग बिर्गेड, सेवा दल सहित कांग्रेस के अन्य संगठनों ने आज पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर शिमला में अनोखा प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रस्सी से गाड़ी को खींचा और उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली। कांग्रेस ने सरकार को तुरन्त बढ़ी कीमतों को कम करने की मांग की है।
कांग्रेस यंग बिर्गेड सेवा दल जिला शिमला अध्यक्ष वीरेंद्र बाँश्टु ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। अगर ऐसे ही कीमतें बढ़ती रहे तो आने वाले समय मे सभी को ऐसे ही गाड़िया खींचनी पड़ेगी। पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से सब्जियों सहित अन्य खाने पीने की कीमते बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को पेट्रोल डीजल पर वैट कम करना चाहिए ताकि महंगाई पर लगाम लगाई जा सके। सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए। अगर ऐसा नही होता है तो कांग्रेस महंगाई के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगा।