वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T-20 मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया है। एंटिगा में खेले गए इस टी-20 मैच में कीरोन पोलार्ड ने 11 गेंदों पर 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाले टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने। सबसे पहले यह कारनामा भारत के युवराज सिंह ने किया था. उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़े थे. तब इस भारतीय ऑलराउंडर ने ग्रुप मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन लूटे थे।
वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने अकिला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के मारे, जिन्होंने उसी पारी में हैट्रिक ली थी। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर इविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया था। लेकिन पोलार्ड ने उतरते ही अपना रंग जमाया।