मंडी में 23 वर्षीय युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार

Share

\"\"

मंडी। जिला पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों के ऊपर शिकंजा कस रही है। जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा बनाई गई स्पेशल यूनिट ने एक युवक से नशे की बड़ी खेप बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम पुलिस विभाग द्वारा बनाए स्पेशल यूनिट ने बरोट घटासनी रोड पर टिक्कन के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बरोट की तरफ से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका तो युवक की तलाशी लेने उसके पास से 562 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया पुलिस टीम ने एक आरोपित को 562 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है। आरोपी मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के थलटूखोड का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है।

लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम में मुख्य आरक्षी अश्वनी शर्मा, रवि कुमार और अजय बरवाल शामिल हैं। मामले में मुकदमा पधर पुलिस थाने में दर्ज किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *