कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में 146 मामले

Share

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में प्रदेश भर में 146 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिन-प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच सरकार भी अलर्ट हो गई है। 19 मार्च को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें बंदिशों को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ऊना जिले में 43, सोलन 24, कांगड़ा में 21, शिमला 14, बिलासपुर 13, सिरमौर 15, हमीरपुर 11, किन्नौर तीन और कुल्लू में दो नए मामले आए हैं। ऊना में सात प्रशिक्षु नर्से भी पॉजिटिव आई हैं।उधर, प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए 7286 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 6692 की रिपोर्ट निगेटिव और 521 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है।

इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60036 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 935 हो गए हैं। अब तक 58089 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 998 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 58 , चंबा चार, हमीरपुर 60, कांगड़ा 159, किन्नौर चार, लाहौल-स्पीति शून्य, कुल्लू 24, मंडी 30, शिमला 100, सिरमौर 125, सोलन 136 और ऊना जिले में 235 है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *