हिमाचल में एसएमसी शिक्षक नही होंगे नियमित, विधानसभा में सरकार ने रखा पक्ष

Share

\"\"

शिमला। सूबे में एसएमसी शिक्षक नियमित नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का सरकार का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों की सेवाएं जारी रखने के लिए प्रदेश सरकार और एसएमसी शिक्षकों की एसएलपी 24 नवंबर 2020 को सुप्रीमकोर्ट में स्वीकार हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने इन शिक्षकों को हटाने संबंधी प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को भी निरस्त कर दिया है। इसके बाद प्रदेश सरकार ने इन शिक्षकों की सेवाएं जारी रखने के लिए 25 जनवरी 2021 को आदेश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा मंत्री ने विधायक विनय कुमार, किशोरी लाल, वीरभद्र सिंह और हर्षवर्धन चौहान के संयुक्त सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसएमसी शिक्षकों की प्रदेश सरकार की 2017 की नीति को भी सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है और इसका अनुपालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट ने इन शिक्षकों को नियमित करने का कोई आदेश नहीं दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *