काँगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नगर निगम के चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री जयरराम ठाकुर आज मंगलवार को अपने एक दिवसीय कांगड़ा के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री सुबह करीब नौ बजे शिमला से हेलिकॉप्टर से गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे। गगल एयरपोर्ट पर वन मंत्री राकेश पठानिया, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व उपायुक्त राकेश प्रजापति ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।यहां से सड़क मार्ग से डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा जाएंगे। टांडा में वह मेडिकल कॉलेज प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता से जिला में कोरोना की हालात को लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर किए गए प्रंबधों का जायजा लेंगे।